Mangalwar Ke 5 Upay: मंगलवार के 5 उपाय,
हनुमान जी करेंगे हर परेशानी दूर
मंगलवार के दिन भगवान श्रीराम के परभक्त हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। इस दिन पूजा करने के साथ ज्योतिष संबंधी कुछ उपाय करने से मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है। जानिए मंगलवार को करें कौन से उपाय
पंचांग के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह को समर्पित होता है। इसी तरह मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को उग्र माना जाता है। यह गृह कलह, कष्ट, दुर्घटना आदि का कारण होता है। इतना ही नहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत नहीं होती है उन्हें दिमाग, खून संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि मंगल की स्थिति को मजबूत बनाया जाए। ज्योतिष शास्त्र में मंगल की स्थिति को ठीक करने के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करते व्यक्ति खुशहाली के साथ रह सकता है। इसके साथ ही हनुमान जी का भी आशीर्वाद मिलेगा।
CONTINUE
मंगल के उपाय
हनुमान जी के सामने जलाएं दीपक
हर मंगलवार के दिन सुबह और शाम के समय भगवान हनुमान के सामने घी का दीपक जलाएं। बस इस बात का ध्यान रखें कि इसमें रुई नहीं बल्कि कलावा से बनी बाती का इस्तेमाल करें। अगर कलावा नहीं है, तो बाती में थोड़ा सा सिंदूर डालकर लाल कर लें।
भगवान हनुमान को लगाएं ये भोग
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। अगर बूंदी के लड्डू संभव नहीं है, तो चने की दाल का गुड़ से भोग लगाएं।
चढ़ाएं चमेली का तेल
हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लेप लगाएं। हर मंगलवार के दिन ऐसा करने से मंगल दोष के साथ शनि दोष से भी मुक्ति मिल जाएगी।
भगवान हनुमान को चढ़ाएं तुलसी की माला
भगवान हनुमान जी को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर पहनाएं। ऐसा करने से भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही मंगल दोष और शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है।
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
Check your credit score for *FREE*
Hey 👋
Check your credit score for *FREE* & get customised recommendations.
Simply click the link below & follow these 3 steps 👇
STEP 1: Enter your Basic Details
STEP 2: Submit OTP
STEP 3: Enter Personal details
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
कृपया इसे भी पढ़ें :---
Subscribe to:
Posts (Atom)